Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics – Vinay Katoch Hindi Songs | The Latest Hindi Song With Music | New Song Hindi Lyrics | Satrangi91 | 2023 Song

 Wo KareKyaga Leke Chadawa Lyrics – 

2023
Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics – Vinay Katoch  Hindi Songs | The Latest Hindi Song With Music | New Song Hindi Lyrics | Satrangi91 | Bhajan Lyrics | Shiv Bhajan | Bhakti sagar, Satrangi 91


Vinay Katoch Hindi Songs | The Latest Hindi Song With Music | New Song Hindi Lyrics | Satrangi91 

YouTube pr Dekhen👇👇

Download Now Video

 Wo KareKyaga Leke Chadawa With Lyrics Video 

Lord Shiva Stetus For WhatsApp 

Motivational Story With Lyrics Animation Video 

Bhakti song Hindi Lyrics

भक्ति सॉन्ग हिंदी में lyrics

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,

पर करम तराजू धरम वही,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।

माला फेरत जुग भया,

फिरा ना मन के फेर,

कर का मनका डारी दे,

मन का मनका फेर ।


कबीर कहते हैं की,

नहाये धोये क्या हुआ,

जब मन का मैल ना जाए,

मीन सदा जल मैं रहें,

धोये बास ना जाये ।


तू मंदिर मंदिर फिर आया,

तू नाम मंत्र सब जप आया,

जीवन में अब भी ना है सुकून,

भोले का मन में वास नहीं ।


तू मंदिर मंदिर फिर आया,

तू नाम मंत्र सब जप आया,

जीवन में अब भी ना है सुकून,

भोले का मन में वास नहीं ।


क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,

क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,

क्यूँ खाली ? खुद में झाक कभी,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,

पर करम तराजू धरम वही,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।



भोले…भोले…


भोले का ये बस नाम जपे,

अरे बन भोले सा कभी मन मेरे,

भेद नहीं करता किसी में,

इसके सारे अपने जग में ।


ये भोला है भंडारी है,

इसे पूरी दुनिया प्यारी है,

देवो का दानव का भी,

इसके मन भेद भाव नहीं ।


ये भोला है भंडारी है,

इसे पूरी दुनिया प्यारी है,

देवो का ये दानव का भी,

इसके मन भेद का भाव नहीं । 


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा लिरिक्स – Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics in Hindi

Kya Wo Karega Leke Chadawa (Bhala)

“क्या वो करेगा लेके चढ़ावा” लिरिक्स


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,

पर करम तराजू धरम वही,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।



माला फेरत जुग भया,

फिरा ना मन के फेर,

कर का मनका डारी दे,

मन का मनका फेर ।


कबीर कहते हैं की,

नहाये धोये क्या हुआ,

जब मन का मैल ना जाए,

मीन सदा जल मैं रहें,

धोये बास ना जाये ।


तू मंदिर मंदिर फिर आया,

तू नाम मंत्र सब जप आया,

जीवन में अब भी ना है सुकून,

भोले का मन में वास नहीं ।


तू मंदिर मंदिर फिर आया,

तू नाम मंत्र सब जप आया,

जीवन में अब भी ना है सुकून,

भोले का मन में वास नहीं ।


क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,

क्यूँ मन मंदिर तेरा खाली है,

क्यूँ खाली ? खुद में झाक कभी,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,

पर करम तराजू धरम वही,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।



भोले…भोले…


भोले का ये बस नाम जपे,

अरे बन भोले सा कभी मन मेरे,

भेद नहीं करता किसी में,

इसके सारे अपने जग में ।


ये भोला है भंडारी है,

इसे पूरी दुनिया प्यारी है,

देवो का दानव का भी,

इसके मन भेद भाव नहीं ।


ये भोला है भंडारी है,

इसे पूरी दुनिया प्यारी है,

देवो का ये दानव का भी,

इसके मन भेद का भाव नहीं ।



श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,

श्रद्धा नहीं देखेगा तेरी,

जब मन ही तेरा साफ़ नहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


भोला ध्यान में मगन लगे,

नहीं देख रहा ये सोच नहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


मैं कहता नहीं श्रद्धा है बुरी,

पर करम तराजू धरम वही,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


भोला भोला करे, अरे बन कभी भोले सा,

ओ मेरे मन, बावरे मन

भोला भोला करे, अरे बन कभी भोले सा,

ओ मेरे मन, बावरे मन

भोला भोला करे, अरे बन कभी भोले सा,

ओ मेरे मन, बावरे मन



भस्म लगाये, भांग चड़ाए,

बीच समाधि, बैठा मौन है,

बंद है आंखें, देख रहा सब,

जाने वो कैसा, कैसा कौन है,

जाने वो कैसा, कैसा कैसा,

जाने वो कैसा, कैसा कौन है ।


क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,

सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

भक्त नहीं वो भला है ढूंढ़ता,

गुण देखे गुणगान नहीं ।


Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics – Vinay Katoch

Hindi Songs, Vinay Katoch

Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics Sung By Vinay Katoch Featuring By Vinay Katoch Is The Latest Hindi Song With Music Given By Vinay Katoch. Kya Wo Karega Leke Chadawa Lyrics Is Written By Vinay Katoch.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ