आने वाला है,5जी नेटवर्क भारत में, satrangi 91, ak91, achhikhabre 91, 5G network, 5G net

 आने वाला है,5जी नेटवर्क भारत में


अब भारत मे 5जी नेटवर्क आने वाला है। जिससे - काफी हद तक नुकसान की अंशका है। मोबाइल की तरंगे हो या माइक्रोवेव जिस तरह की भी तरंगे  हो तरंगे बहुत शक्तिशाली होती है। और यह किसी भी मजबूत से मजबूत ढांचे को क्रॉस कर सकती है। तो सोचे क्या होगा जब हम इंसानों के शरीर से ये गुजरेगी । जिस वजह से अभि सभी के मन में सवालो ने जन्म ले लिया अब देखना यह है कि क्या असर पडता है।  हमने देखा ही है 3G और 4G के नुकसान को - मानव जीवन मे इस को लेकर काफी सारे खतरो का अंदाजा लगाया जा रहा है कहा जा रहा है कि इस 5G नेटवर्क में इस तरह की विकिरण उत्पन्न होंगी जिससे वातावरण में काफी सारी मुसीबतें और बाधाएं आएंगी कहा जा रहा है अभी जहां जहां 5G नेटवर्क का परीक्षण किया गया है वहां वहां बहुत सारे ऐसे नुकसान देखे गए हैं जिनसे प्राकृतिक में बहुत बड़ी हलचल हुई है कहा जाता है जब 5G नेटवर्क का परीक्षण हो रहा था तब अचानक से सैकड़ों पक्षी मारे गए अचानक से बतखो मैं हल - चल हुई पानी के अंदर तैर रही बतख अचानक से सर पानी के अंदर और बाहर करने लगी उन्हें किसी खतरे का अंदाजा हो रहा था । कहा जाता है अचानक से किसी गाय के झुण्ड - में सभी गाय अचानक से गिर पड़ी इस तरह की बहुत सारी हल-चले 5c नेटवर्क परीक्षण के दौरान हुई जिससे यह साबित होता है कि 5G नेटवर्क हमारे सेहत के लिए काफी हद तक नुकसान देय है हमारे भारत में भी 5G नेटवर्क की शुरुआत बहुत ही जल्दी हो जाएगी । लेकिन क्या 5G नेटवर्क हमारे लिए हितकारी होगा या होगा बहुत ही विनाशकारी कुछ समझ में नहीं आ रहा है । लेकिन इन दिनों सभी को चाहिए, कि वह स्पीड में काम करें, नेटवर्किंग की दुनिया में,अपना समय बचाना है लेकिन क्या यह हमारे वातावरण के लिए हानि प्रद नहीं है । क्या इससे हमारे आसपास के जीव-जंतुओं को नुकसान नहीं हो पाएगा बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जो साबित करती है कि 5G नेटवर्क की जो निकलने वाली विकिरण है वह काफी हद तक नुकसान देय है ।


सुनने में यह भी आ रहा है जब जीव जंतु पर ऐसा असर पड़ेगा । तो इंसानों पर क्या असर नहीं होगा कहा जा रहा है कि 5G नेटवर्क से निकलने वाले विकिरण हमारे मानव शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकती हैं । जिनसे हमहे कैंसर जैसी भारी बीमारी हो सकती है । और यह विकिरण बांझपन जैसी मुसीबत को भी जन्म दे सकता है । इससे बचने के लिए अभि कोई उपाय है नहीं लेकिन सावधानी से ही सबकी भलाई है ।देखिए भारत 5G नेटवर्क के साथ-साथ पता नहीं और कितनी मुसीबतों को अपने देश में लाने जा रहा है मगर अब नेटवर्क आ गया है तो वह तो चलेगा ही लेकिन हमको बचने के लिए सावधानियां बरतनी होंगी क्योंकि अगर आप सावधानियां नहीं रखेंगे तो आप अपना ही नुकसान करेंगे क्योंकि यह बहुत ही हानि प्रद हो सकता है ।दोस्तों हर वस्तु का अच्छा और बुरा दोनों ही प्रभाव पड़ता है इसलिए हमेशा सावधानी पूर्वक अच्छे प्रभावों पर भी ध्यान देना चाहिए और बुरे प्रभाव पर भी ध्यान देना चाहिए क्या पता कोई बुरा प्रभाव पड़ने से पहले ही आम उससे बचने के कोई उपाय ढूंढ निकाल पाए |


इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि यह जन जन को पता चल सके ।

<......धन्यवाद : ......... >

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ