आत्मनिरभर बनेगा भारत
प्रधान मंत्री जी ने कहा
साल 2020 में बहुत सी समस्या आईं है पर हमको घबराना नहीं है हर समस्या से लडना पड़ेगा हमको कुछ लोग कह रहे हे की ये साल अच्छा नहीं हे कुछ कह रहे हे की ये साल तो अशुभ है पर हम सब इन परेशानियों से डट के लड़ेंगे तो हम जीत जायेंगे जैसे " बहती हुई नदी की बाधा कंकर पत्थर क्या बनेंगे " हमेशा प्रवाह में रहे और मुसीबतों को हटा कर प्रगति की और बढ़े ।
इस Corona काल में दुनिया ने भारत की मित्रता देखी है, भारत की इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दावों का असर देखा । आज हमारी एकता को देखा दुनिया ने । अब देश एक नई उड़ान भरेगा । हमारे देश के दुश्मन के खिलाफ हमको एकजुट रहना है । लोकल फॉर वोकल को अपनाना है यानी कि स्वदेशी और लोकल चीजों को अपनाए एवं बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर बनाए देश को ।
हमारा भारत मित्रता करना जानता है तो आंख मिलाकर बराबरी से टकराने के लिए भी तैयार है ।
वीर सपूतों के शहीद होने पर पूरे भारत को गर्व है हमारे देख की जनता को उतना ही दर्द हुआ है जितना वेरों के परिवार वालों को हुआ है।
सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि पूरा देश वीरता दिखाएगा, ऐसा कहकर सहिदों को श्रद्धांजलि दिए प्रधान मंत्री जी ने और कहा स्वदेशी चीजों को अपनाएंगे भारतवासी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत । और जो भी भारत की तरफ गलत कदम उठाएंगे उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।
साथ ही हमारे देश के अलग अलग राज्य के कई लोगों की प्रशंसा की गई आज मन की बात में । कोई देशवासी अपने राज्य में वापस आने वाले लोगों के लिए कोरांटाइन में रहने की व्यवस्था कर रहे है उन आने वाले लोगों के लिए वहां के लोगों ने अपने हाथों से बांस और पत्तों की मदद से घर जैसा कोरांटाइन रूम बनाया,
कुछ जगह पर कोरांटइन में रहने वाले लोगों ने नदी की रुकावट को ठीक किया मिट्टी हटाया और कचरा भी । वहीं एक शक्स जो गाय चराते है उन्हेंने अपने गांव में पानी की समस्या से बचने के लिए 14 तालाब बना दिए अपने गांव में। इस तरह भारतवासी भी वीरों की तरह भूमिका निभा रहे हैं देश में ।
हमारी संस्कृति और संस्कार की बातें भी बताई गई साथ ही लॉक डाउन के बाद ऑफलाइन खेले गए खेलों का भी गुणगान किया गया
मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने "पीवी नरसिंह राव" की वीरता का बखान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए
हाँ सही बात हे इस साल बचपन को फिर से जीना सीखा बहुत से लोगों ने,पूरा परिवार एक हो गया इस मुसीबत की घडी में क्या ये अच्छी बात नहीं है ,चीन के आर्थिक दाव पेज समझ पा रहे है हम क्या ये गलत बात है , चाइना की चीजों का बहिस्कार कर रहे भारत वाले , पूरा भारत स्वदेशी चींजो के लिए तैयार हो रहा है क्या भी गलत है नहीं हे न तो हम कह सकते हे की कुछ अच्छा भी हुआ हे इस साल अपनी सोच बदलो हिम्मत रखो सब ठीक हो जायेगा,मुसीबत तो हमेसा ही आती है और फिर चले भी जाएगी
अब समय आ गया है कि इस चीन को अब सेन बल के साथ साथ हमारे देश की जनता की जागरूकता का बल भी दिखाना होगा । हम सभी को जागरूक होना होगा चीन कि आर्थिक रणनीति को समझ कर अपने देश को अपने आपन में निर्भर होने के योग बनाना होगा । और इसके लिए हर भारतवासी के सहयोग की जरूरत है।
1 टिप्पणियाँ
बहुत खूब
जवाब देंहटाएं