Corona essay for student's
Corona small essay for children's & student's
कोरोना निबंध
प्रस्तावना
Corona "covid19"एक वायरस है जो कि चीन से फैला है ऐसा माना जा रहा है। चीन देश के "बुहान"से निकला ये वयरस पूरे विश्व में महामारी की तरह फेल गया है कोराना मार्च 2020 से जून 2020 तक बहुत बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर चुका था और इस बीमारी से छुटकारा पाने का एक भी प्रयास सफल नहीं हो पा रहे थे परन्तु कुछ मेडिसिन कोरोना से संक्रमित मरीज पर असर कर रही है । बहुत से मरीजों को ठीक कर लिया गया था उनकी इम्यूनिटी शक्ति को बढ़ा कर और जरूरी treatment देकर । पर अब corona से बचाव के लिए के लिए हमारी भारत सरकार द्वारा सभी को "वैक्सीन" लगाई जा रही है ।
mahatma Gandhi Ji Sketch images
Covid 19/Corona/कोरोना
Covid 19 कैसे फेलता है
यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के खासने, छींकने और यहां वहां थूकने की वजह से फैल सकता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता है या छींकता है तो उसके मुख से निकले छींटे सामने वाले व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकते हैं । संक्रमित व्यक्ति के थूक से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण शुरुआत में समझ नहीं आते 3-4 दिन के बाद या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है । यह वायरस हमारी इम्यूनिटी सिस्टम से इफेक्ट होता है अगर इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा है तो कुछ दिन बाद लक्षण दिखते है या हो सकता है कि वायरस नस्ट भी हो जाता हो हमारे इम्यून सिस्टम से लडने के बाद, लेकिन अगर इम्यून सिस्टम कमजोर है और हम किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए है जो कोरोना पॉजिटिव था तो वायरस हमारी इम्यूनिटी को कमजोर कर के हमारे फेफडों को हानि पहुंचता है इस वजह से सर्दी खासी,जुकाम,तेज बुखार,गले में खराश इत्यादि लक्षण हैं।
"Covid 19 से कैसे बचें"
इस वायरस का पहले कोई टीका नहीं बना है ना ही कोई दवा बनी है इसलिए इस वायरस की कोई दवा नहीं थी पर वैज्ञानिक और डॉक्टरों का कहना था कि कुछ दवाई ऐसी है जो इस वायरस पर असर कर रही है कोविड19 शक्ति को कम कर रही है और हमारी इम्युनिटी शक्ति को बढ़ा रही हैं तो बस वही दवाओं से उपचार चल रहा था, हर पॉजिटिव मरीज को कुछ ऐसी दवाएं दी जा रही थी जिससे उसकी इम्यूनिटी शक्ति बड़े जिससे " रोग प्रतिरोधक क्षमता " बढ़ जाती है तो उससे वायरस प्रभावित होकर नष्ट हो जाता था
पर अब covid 19 से बचने के लिए " वैक्सीन" बना लिया गया है। और भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी कर दिया गया है हर किसी को टिका लगवाना अनिवार्य है।
टीका लगने के बाद भी हमें सावधानी रखना जरूरी है और वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय भी करना होगा जैसे 👇👇
बहुत से उपाय है इस वायरस से बचने के जैसे कि
हाथों को हैंडवाश या साबुन से बार-बार साफ धोएं ।
हाथों को साफ करने के बाद मुंह को धोएं ।
सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे बार बार हाथों को साफ रखने के लिए ।
घर से बाहर निकालने से पहले मुंह को माक्स या दुपट्टे से ढक लें ।
रास्ते पर भी यहां वहां ना थूंके ।
ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले जरूरी काम के लिए ही बाहर जाएं ।
बच्चों को भी ज्यादा देर बाहर ना निकलने दे । जब वह वापस घर आए तो साबुन से हाथ - पैर और चेहरे को साफ करे ।
बाहर से लाई कोई भी चीजों को पहले साफ धो लें सैनिटाइज कर ले उसके बाद इस्तेमाल करें ।
सेनीटाइज करने का यह मतलब नहीं है कि हम खाने पीने की चीजों पर सैनिटाइज डालकर रख दे या खा ले ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है सेनेटाइज करने का मतलब है कि साफ धोना है उसके बाद उपयोग में लेना है ।
सब्जियों को लाने के बाद नमक के पानी से साफ धोलें और जरूरत हो तो सादा पानी से एक बार और धो ले ।
सब्जि या अन्य कोई खाने पीने की चीजों को सेनेटाइजर या निरमा से भूलकर भी ना धोए ऐसा करना हानि कारक हो सकता है सिर्फ नमक के पानी से धोएं ।
खाना बनाने या खाने से पहले हाथों को साफ धोलें ।
बच्चों को बाहर की चीजे ज्यादा ना खिलाएं ।
कहीं बाहर से घर आ रहें है तो कपड़े चेंज कर लें और बाहर के कपड़ों को कहीं बाहर या फिर इसी जगह रखें जा उन कपड़ों को कोई भी ना छुए।
इन सब बातों पर गौर करें से हम खुद को वायरस से बचा सकते है।
उपसंहार
यह कारोना वायरस बहुत ही भयंकर महामारी हैं और यह सब चीन की लापरवाही की वजह से हो रहा है, कोरोना वायरस की वजह से बहुत से देशों में हालात बिगड़ गए थे आर्थिक संकट आ गया था, मानसिक तनाव बढ़ रहा था, व्यापार ढप हो रहा था, तरक्की रुक गई थी, बीमारी बढ़ गई थी, इसकी वजह से पूरे विश्व में सामाजिक एवं आर्थिक संकट आ गया था ।
पर अब 2021 में सब पटरी में आने लगा है सब ठीक होने लगा है और अब इस महामारी से बचने के लिए "टिका" भी तैयार हो गए हैं।
इस लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें अपनी सुरक्षा करें सावधान रहें इससे बचने का बस यही एक उपाय है ।
2 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएं